संगीता की विजय स्व. चेतन चौहान को श्रद्धांजलि —राजीव तरारा

sangeeta-chauhan-mla

भाजपा विधायक राजीव तरारा ने कहा कि वे जनता के बीच रहकर स्व. चौहान की तरह जनता की सेवा करेंगी.

नौगावां सादात सीट पर भाजपा उम्मीदवार के विजयी होने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धनौरा भाजपा विधायक राजीव तरारा की मौजूदगी में उनके आवास पर एकत्र होकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर मिष्ठान वितरित किया गया। 

भाजपा विधायक राजीव तरारा ने चुनावी नतीजों में भाजपा को मिली भारी सफलता पर कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है कि जनता का भरोसा भाजपा पर आज भी कायम है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम से वह पूरी तरह संतुष्ट है। 

sangeeta-chauhan-chetan

नौगावां सादात के चुनावी परिणाम भाजपा के पक्ष में आने तथा यहां दिवंगत चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान के विजयी होने पर राजीव तरारा ने कहा कि क्षेत्रीय जनता ने इस विजय के द्वारा स्व. चेतन चौहान को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि संगीता चौहान दिवंगत नेता के शेष कार्यों को पूरा करेंगी। उन्हें उम्मीद है कि वे जनता के बीच रहकर स्व. चौहान की तरह जनता की सेवा करेंगी। 

बिहार में भाजपा को मिली भारी सफलता पर भाजपा विधायक ने कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान कर के स्पष्ट कर दिया कि भाजपा सरकार किसान, मजदूर, गरीब और कमजोर वर्गों के हित में काम कर रही है। राजीव तरारा ने कहा कि मध्य प्रदेश, यूपी और गुजरात सहित जहां भी उपचुनाव हुए जनता ने भाजपा को विजयी बनाकर उसकी नीतियों पर मोहर लगायी। चुनावों ने सिद्ध कर दिया है कि भाजपा के प्रति जनता का विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.