इस बार फिर से सोमवीर सिंह सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं जिसकी सहमति बन रही है.
गुरु कृपा प्रॉपर्टीज के स्वामी सोमवीर सिंह का कहना है कि पहले ही मंदी की मार झेल रहे प्रॉपर्टी कारोबार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मनमानी के कारण भारी संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कारोबार से जुड़े लोग समय से कानूनी औपचारिकतायें पूरी करने को सभी दस्तावेज प्राधिकरण को सौंप देते हैं। निर्धारित शुल्क भी अदा करते हैं।
इस सबके बावजूद नक्श आदि पास करने में अनावश्यक विलम्ब किया जाता है। मजबूरी में कई बार प्लाट आवंटित करने पड़ते हैं। कागजी कार्रवाई पूरी करने और फीस जमा करने के बावजूद स्वार्थवश बाबू लोग कारोबारियों का कार्य पूरा कर उन्हें जरुरी दस्तावेज मुहैया कराने में विलम्ब करते हैं।
इस गलती का खामियाजा उल्टे ईमानदारी से काम कर रहे प्रॉपर्टी कारोबारियों को भुगतना पड़ता है। सोमवीर सिंह का कहना है कि वे कई बार आग्रह कर चुके कि सारे कारोबारी एकजुट होकर संगठन बनायें लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि वे इस बार फिर से सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं जिसकी सहमति बन रही है। यदि सभी एकजुट रहेंगे तो हमारे साथ मनमानी नहीं की जा सकेगी।
सोमवीर सिंह ने सुझाव दिया कि यदि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण गजरौला के विकास के लिए अधिक चिंतित है तो उसे 100-150 एकड़ भूमि खरीदकर लोगों को सस्ते प्लाट मुहैया कराने चाहिए। उससे निजि प्रॉपर्टी डीलर स्वतः गायब हो जायेंगे। और लोगों को भूमि उपलब्ध हो जायेगी।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.