बुजुर्गों से युवाओं के मार्गदर्शन की अपेक्षा —अलूना

tejveer-aluna
अनावश्यक दिखावा, अंधविश्वास, और भौंडे प्रदर्शनों का पूरे समाज पर विपरीत प्रभाव पड़ता है ऐसी स्थिति से बचना जरुरी है.

______________________________________________________________

राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति की बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव तेजवीर सिंह अलूना ने समाज के बुजुर्गों से अनुरोध किया कि वे नवयुवकों का उचित मार्गदर्शन करते हुए समाज को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह अपने बुजुर्गों का सम्मान करते हुए उनके अनुभवों का लाभ उठायें और समाज को उन्नति की ओर ले जायें।

tejveer-aluna-dhanaura

अलूना ने युवा पीढ़ी को सचेत करते हुए कहा कि अनावश्यक दिखावा, अंधविश्वास, और भौंडे प्रदर्शनों का पूरे समाज पर विपरीत प्रभाव पड़ता है ऐसी स्थिति से बचना जरुरी है। गंभीर और रचनात्मक सोच तथा दृढ़ निश्चय सफलता के लिए जरुरी है। उन्होंने कहा कि अतीत की स्मृतियों और वर्तमान परिस्थितियों से एकाकार होकर निर्णय लेने के लिए अपने बड़ों की सलाह लेकर आगे बढ़ना होगा।

tejveer-aluna

बैठक में सभी वक्ताओं ने बुजुर्गों से आग्रह किया कि वे युवा पीढ़ी को उचित दिशा-निर्देश के साथ सही राह दिखायें। इस मौके पर समाज के कई जागरुक जाट महानुभाव मौजूद थे। संगठन के पदाधिकारियों को परिचय-पत्र सौंपे गये और बुजुर्गों को सम्मान पत्र प्रदान किए गये। इस मौके पर इंद्रपाल सिंह, सतेन्द्र सिंह, प्रहलाद सिंह, कुलवंत सिंह, करतार सिंह, जयवीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद थे।

-टाइम्स न्यूज़ मंडी धनौरा.