किसानों के बीच मुफ्त दवायें देने पहुंचे तेजवीर सिंह अलूना

tejveer-aluna-kisan-andolan

तेजवीर सिंह अलूना ने गंगा मेले पर भी मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया था.

प्रमुख समाजसेवी तेजवीर सिंह अलूना ने दिल्ली बाॅर्डर पर आंदोलनकारी किसानों के बीच पहुंच कर जरुरतमंदों को मुफ्त दवायें तथा चिकित्सा सेवायें देने का काम शुरु कर दिया है। इससे पूर्व उन्होंने गजरौला के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. श्याम सिंह चाहल से विचार विमर्श भी किया था कि ठंड के मौसम में क्या-क्या दिक्कतें आ सकती हैं तथा उसके लिए किन-किन दवाओं की अधिक जरुरत होगी। डाॅ. चाहल ने उन्हें मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी और उपचार की उचित सलाह दी और सहयोग का भरोसा दिलाया। तेजवीर सिंह ने देश की पैरामिलिट्री फोर्स की मेडिकल विंग में 25 वर्ष सेवाएं दी हैं और करीब 22 वर्ष भर्ती के दौरान होने मेडिकल टीम के सदस्य रहे।वे सेवानिवृत्ति के बाद से ही जनसेवाओं में जोर-शोर से जुटे हैं। उन्होंने गत वर्ष तिगरी के गंगा मेले में मुफ्त दवाईयां और चिकित्सा सेवा प्रदान की थी।

tejveer-aluna

जैसे ही दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन शुरु हुआ, वैसे ही तेजवीर सिंह अलूना दवाईयां लेकर दिल्ली-यूपी बाॅर्डर पर एकत्र किसानों के बीच जा पहुंचे और बीमार किसानों की सेवा में संलग्न हो गए। वे जरुरी दवायें अपने साथ लेकर गये हैं तथा जैसे-जैसे जरुरत होगी और भी दवायें बाजार से खरीदकर बीमार किसानों को प्रदान करेंगे। वे सुयोग्य चिकित्सकों की सेवायें जरुरत पर लेते हैं। 

tejveer

कौराला गांवा के शिक्षाविद समाजसेवी स. जगजीत सिंह भी उनकी सहभागिता में लगे रहते हैं। तेजवीर सिंह अलूना का कहना है कि वे एक किसान के बेटे हैं। वे किसान और जवान दोनों के जीवन को भोग चुके हैं। अतः किसानों की जायज मांगों के लिए किए जा रहे आंदोलन में जुटे किसानों की सेवा से वे कैसे पीछे रह सकते हैं।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.