गोहरा में पंचायत रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन

rajeev-tarara-hapur

पंचायतराज मंत्री के अनुसार यहां ग्रामीणों को कृषि आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

भाजपा सरकार ग्रामीण विकास पर विशेष जोर दे रही है। इसी के तहत पंचायत रिसोर्स सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। प्रदेश के पंचायतराज मंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह ने ये उद्गार क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर में पंचायत रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन के दौरान व्यक्त किए।

इस सेंटर के निर्माण में 2.08 करोड़ रुपए खर्च किए गये हैं। इस तरह के केन्द्र प्रदेश के 25 जिलों में स्थापित किए जायेंगे। हापुड़ में सबसे पहला केन्द्र खोला गया है। पंचायतराज मंत्री के अनुसार यहां ग्रामीणों को कृषि आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। नयी तकनीक के जरिए हमारे गांव तेजी से विकास करेंगे। समय-समय पर बैठकों में अधिकारी तथा विधायक और सांसद भी मौजूद रहेंगे। 

इस अवसर पर धनौरा से भाजपा विधायक राजीव तरारा ने भी मौजूद लोगों को रिसोर्स सेंटर के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि भाजपा सरकार किसानों की तरक्की के लिए बहुत काम कर रही है।

उद्घाटन समारोह में गढ़ विधायक कमल सिंह भी मौजूद रहे। क्षेत्र के छोटे बड़े भाजपा नेता तथा कई गांवों के किसान भी शामिल हुए।

-टाइम्स न्यूज़ हापुड़.