नई उम्मीदों और खुशियों के साथ नव वर्ष का स्वागत

new-year-2021

कोविड-19 के काले साये ने लोगों को घरों से नहीं निकलने दिया.

औद्योगिक नगरी में नव वर्ष के मौके पर धूम-धड़ाके की गूंज कोविड-19 के कारण दब कर रह गयी। लोगों ने घरों में परिवारों के बीच नया साल अपने-अपने ढंग से मनाया और परिजनों तथा शुभचिंतकों को फोन से शुभकामनाएं दीं। हालांकि रात में कई स्थानों पर पटाखे भी फोड़े गये। आतिशबाजी का शोर और रंग बिरंगी चांदनी रात में रह रहकर दिखाई पड़ती रही। नए साल के आगमन पर पहली बार नगर के तमाम होटलों, रेस्तराओं तथा बार आदि पर वीरानी छाई रही। एक तरह से 2021 के नए साल का पहला दिन हर्षोल्लास की जगह कोविड-19 के काले साए की भेंट चढ़ गया। फिर भी नव वर्ष को लोगों ने नयी उम्मीद और सुखद अहसास की कामनाओं के साथ शुरु किया।

लोगों ने घरों में रहकर नव वर्ष की पूर्व संध्या से ही अपने-अपने तरह से खुशियां मनानी शुरु कर दीं। बच्चों ने कई तरह की कलाकृतियों के बीच स्वयं के मन पसंद ड्रेस में अभिनय की मुद्राओं में फोटो खिंचवाए। कई ने अकेले और कई ने पूरे परिवार के साथ फोटो ​खींचकर सोशल मीडिया के जरिए अपनों के बीच शेयर भी कीं।

new-year-celebration-gajraula

प्रतिवर्ष नगर के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर नव वर्ष पर पूरी रात धूम धड़ाकों के साथ अच्छी भीड़ रहती थी। यह व्यवसाय अच्छी कमाई कर लेता था। इस बार व्यवसायी मायूस रहे। नया वर्ष उनके लिए खुशियों के बजय मायूसी के साथ शुरु हुआ।

जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लि., टेवा एपीआई लि., रौनक ऑटो गियरटेक लि., इराकेम लि., इंश्लिको लि., आदि सभी इकाईयों में भी लोगों ने घरों में ही सादे ढंग से नव वर्ष का स्वागत किया।

विधायक राजीव तरारा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चौ. वीरेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल, सपा नेता डॉ. जितेन्द्र यादव, बसपा के वरिष्ठ नेता हेम सिंह आर्य आदि ने क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की शुभकामनायें दीं। सभी ने नयी उम्मीदों के साथ नववर्ष का स्वागत किया।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.