कार्यक्रम में आमंत्रित सभी पत्रकारों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया.
अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रमुख समाजसेवी सुरेश चन्द मौर्य ने कहा है कि पत्रकार समाज का दर्पण हैं, वे हमारे समाज के विभिन्न पहलुओं और घटनाक्रम पर निगाह रखते हैं। साथ ही हकीकत को लोगों के सामने लाने का काम करते हैं। मौर्य ने ये उद्गार पत्रकारों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए।
कार्यक्रम का आयोजन सुरेश चन्द मौर्य ने अपनी ओर से किया था। यहां आमंत्रित सभी पत्रकारों को उन्होंने शॉल भेंटकर सम्मानित किया तथा कहा कि पत्रकार कई विषम और विकट हालात में लोगों तक समाचार पहुंचाने का काम करते हैं। कोरोना काल में जब सारे देश के लोग महीनों घरों में बंद हो गये तब भी हमारे पत्रकार बंधु निर्भीकता के साथ सेवायें देने में तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का हम सभी को सम्मान करना चाहिए। मौर्य ने कहा कि नव वर्ष की पावन बेला में उन्होंने पत्रकार बंधुओं का सम्मान करके उनके उत्साहवर्द्धन का काम किया है तथा उन्होंने इसी तरह प्रति वर्ष पत्रकारों का सम्मान करते रहने का निर्णय लिया है।
इस मौके पर सत्यपथ के संस्थापक शेर सिंह बौद्ध ने भी पत्रकारों की जमकर सराहना की तथा उन्हें लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ की संज्ञा देते हुए उनकी भूमिका को अनिवार्य बताया।


पत्रकार सम्मान समारोह में ऋषभ मौर्य और बीपी सिंह ने भी सहयोग दिया।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.