सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई

subhash-bose-jayanti

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मैमोरियल समिति के तत्वाधान में अमन पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गयी.

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नेताजी ने भारतवासियों को जागरुक कर उन्हें अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा दी। आज गरीब, मजदूर की हालत दयनीय है। उनका शोषण किया जा रहा है। इसलिए नेताजी से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके विचारों को जीवन में उतारना चाहिए। वक्ताओं ने यह भी कहा कि हमें मिलकर सुभाष बोस के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। 

इस दौरान नौबहार सिंह चौहान, नासिर अली, शरीफ अहमद, रिंकू, शशि, इंद्रजीत सिंह, काविन्द्र आदि मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.