उन्होंने इंडियन पेसिफिक स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.
गजरौला के लक्षदीप सिंह इसी माह के अंत में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गये हैं। हाल में उन्होंने अपनी टीम सहित इंडियन पेसिफिक स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उनके साथ दीपेश, सुहैल और अक्षित मलिक भी थे।
लक्षदीप सिंह का कहना है कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद में भी संतुलन बनाकर कार्य कर रहे हैं। हर कॉप्टीशन के लिए तैयारी अहम होती है। बिना तैयारी और अनुशासन के आगे बढ़ना मुश्किल है। इसलिए वे अपने स्तर से सौ प्रतिशत देने के हौंसले के साथ मैदान में होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनकी टीम के सदस्य भी इसी जज़्बे को लेकर चलते हैं। उन्हें उम्मीद है कि आगामी प्रतियोगिता में वे फिर से क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे और पहला स्थान प्राप्त करने में कामयाब होंगे।
गौरतलब है कि हाल में हुई प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में लक्षदीप की टीम प्रथम रही। इसके अलावा रिले रेस में भी उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया है।
लक्षदीप सिंह पूर्व विधायक हरपाल सिंह के पुत्र हैं। उनके पिता ने अपने बेटे सहित टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.