विधायक राजीव तरारा ने निरीक्षण में पाईं कई खामियां, व्यवस्थायें सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया.
भाजपा विधायक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बहुत संजीदा हैं तथा हर समय सरकारी विभागों के कर्मचारियों की सेवाओं पर नजर रखते हैं। इसी सिलसिले में वे अचानक सीएचसी पहुंचे। सीएचसी का निरीक्षण करते हुए केन्द्र पर स्वच्छता, स्टाफ की सक्रियता समेत तमाम गतिविधियों और व्यवस्था को परखा। स्वास्थ्य केन्द्र में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी तथा सारी व्यवस्थायें सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया और गंदगी तुरंत साफ कराने की हिदायत दी।
वैक्सीनेशन की स्थिति बहुत ही ढीली पायी गयी। मौके पर वैक्सीन लगवाने को सीएचसी में केवल एक वृद्ध दंपत्ति पाया गया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए कहा। फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ने की वजह से विधायक ने केन्द्र अधीक्षक और स्टाफ को वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने और सर्तकता का निर्देश दिया।
सीएचसी की लचर व्यवस्था और छिन्न-भिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी मौके से मोबाइल फोन द्वारा डीएम को भी दी। उन्होंने सीएमओ को भी इससे अवगत कराया। साथ ही विधायक ने सुधार के लिए सीएचसी अधीक्षक को तीन दिन का समय दिया। विधायक तीन दिन बाद कभी भी फिर से निरीक्षण को आ सकते हैं।
-टाइम्स न्यूज़ धनौरा.