तिगरी में गंगा तटवर्ती क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ कई मांगें उठायीं राजीव तरारा ने

भाजपा-विधायक-राजीव-तरारा

भाजपा विधायक राजीव तरारा ने मुरादाबाद मंडल में सरकारी यूनिवर्सिटी की भी जोरदार मांग की.

भाजपा विधायक राजीव तरारा ने तिगरीधाम और उसके निकट के गंगा तटवर्ती क्षेत्र के बहुमुखी विकास की मांग विधानसभा में उठायी है। गजरौला में बढ़ रही प्रदूषण की समस्या से मुक्ति दिलाने और मुरादाबाद मण्डल में सरकारी विश्वविद्यालय की स्थापना जैसी मुख्य मांगें भी सरकार से की हैं। उन्होंने चार साल में अपने विधानसभा क्षेत्र में कराये विकास कार्यों के लिए सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा ने लखनऊ से यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने विधानसभा में तिगरीधाम के महत्व की चर्चा की और बताया कि यहां प्रतिवर्ष मिनी कुंभ की तरह कार्तिक माह में विशाल गंगा स्नान मेला लगता है जहां दूर-दराज से लाखों स्नानार्थी आकर जहां विभिन्न धार्मिक कर्मकाण्ड संपन्न कराते हैं वहीं पर्यटन जैसा आनंद भी लेते हैं। प्रत्येक पूर्णिमा व अमावस्या के अलावा सभी धार्मिक पर्वों पर लोग श्रद्धावश स्नान के लिए पूरे साल बार-बार यहां आते हैं। यह परंपरा यहां पुरातन काल से है।

विधायक—राजीव—तरारा—विधायक

विधायक ने तिगरीधाम को प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के रुप में पूरी तरह विकसित करने की जोरदार मांग की। इससे रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। जिसका लाभ क्षेत्रीय लोगों के साथ बाहरी लोगों को भी मिलेगा। इसी के साथ विधायक ने गजरौला में फैल रहे औद्योगिक प्रदूषण पर भी गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उसके निदान की सरकार से मांग की।

मुरादाबाद मंडल में कोई सरकारी विश्वविद्यालय न होने का जिक्र करते हुए विधायक ने एक सरकारी विश्वविद्यालय की भी मांग की। गजरौला की एमडीए कालोनी की खस्ताहाल सड़कों तथा टूटी नालियों पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक ने इस समस्या के निदान का मामला भी उठाया।

विधायक राजीव तरारा ने अमरोहा जनपद का नाम फिर से ज्येातिबाफुले नगर करने की मांग करते हुए इसे जनभावनाओं के सम्मान का मामला बताया। क्योंकि जनपद के निर्माण के समय इसका नाम महात्मा फुले के नाम पर ही रखा गया था। उन्होंने ट्यूबवैल लगाने को जरुरी सामान बिजली विभाग से मिलने पर किसानों को आ रही दिक्कतों का हवाला देते हुए समस्या के समाधान की मांग भी की। ज्ञात रहे भाजपा विधायक राजीव तरारा विधानसभा में हमेशा अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर बहुत मुखर रहते हैं। यही कारण है यहां कई अटके पड़े विकास कार्य पूरे कराने में वे सफल रहे हैं।

~टाइम्स न्यूज़ गजरौला.