बाबा साहब ने समाज में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए आजीवन प्रयास किए.
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के अवसर पर राजमंत्री आर्य के आवास पर जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने शोषित वर्ग के लिए आवाज उठाई। उन्होंने समाज में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए आजीवन प्रयास किए।
राजमंत्री आर्य ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर हमारे प्रेरणास्रोत हैं। हर भारतीय को उनसे सीख लेने की जरुरत है। उन्होंने संविधान ही नहीं बनाया बल्कि देश में शिक्षा और प्रगति के लिए अपना जीवन लगा दिया। दलित, शोषित और पिछड़े तबके के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास हमेशा सराहनीय रहेंगे।
इस अवसर पर संजय कुमार, सहदेव, रोहताश एडवोकेट, हरि सिंह बेचैन, राजीव सम्राट, अजय कुमार, ओमकार सिंह, श्रीमती नीशू, यासीन सैफी, ताहिर हुसैन, संजीव मौर्य, मुकेश कुमार, प्रमोद एडवोकेट, विशाल कोहली, अंकित कुमार, संजीव भारती, शिवानी, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.