भाजपा जिला उपाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौ. वीरेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी मीनाक्षी चौधरी ने बीडीसी सदस्य का चुनाव दो वार्डों से रिकार्ड मतों से जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने वार्ड 12 तथा वार्ड 15 दोनों वार्डों से चुनाव लड़ा और दोनों ही वार्डों में विजय हासिल की।
मीनाक्षी चौधरी ग्राम ढकिया भूड़ के वार्ड 12 में 764 मतों के अंतर और सलेमपुर गोसाईं के वार्ड 15 में 490 मतों के अंतर से विजयी रहीं। दोनों वार्डों में उनका विजयी अंतर गजरौला ब्लॉक के सभी विजयी उम्मीदवारों से अधिक है। इस प्रकार उन्होंने विजयी उम्मीदवारों में रिकॉर्ड कायम किया है। पिछली बार उनके पति चौ. वीरेन्द्र सिंह रिकॉर्ड मतों से ब्लॉक में जीते थे। मजेदार बात यह रही कि मीनाक्षी चौधरी ने इस बार रिकॉर्ड कायम किया बल्कि उन्होंने गत चुनाव में अपने पति चौधरी वीरेन्द्र सिंह के रिकॉर्ड को भी तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया।
मीनाक्षी चौधरी ने इसका श्रेय क्षेत्र की जनता को देते हुए कहा कि उनके पति के द्वारा लंबे समय से की जा रही जनसेवा का यह उपहार है।
~टाइम्स न्यूज़ गजरौला.