छीतरा ग्राम सभा की नवनिर्वाचित प्रधान पिंकी ने कहा है कि उन्हें जिस प्रकार गांव वालों ने भारी बहुमत से विजयी बनाकर ग्राम पंचायत का दायित्व सौंपा है। उसी तरह वे गांव वालों की सेवा कर अपना फर्ज पूरा करने में जुट जायेंगी। पिंकी स्नातक डिग्रीधारी उच्च शिक्षा प्राप्त प्रधान हैं। उनके सामने दो और उम्मीदवार मैदान में थे। जिन्हें पिंकी ने भारी अंतर से पराजित किया।
पिंकी ग्राम सभा छीतरा की पहली महिला प्रधान हैं। उन्होंने हमारे सवालों के जवाब में कहा कि उनके लिए स्त्री-पुरुष बराबर हैं, फिर भी महिला होने के नाते वे महिलाओं के उत्थान के लिए जो भी बन पड़ेगा करेंगी। उनका पहला काम गांव की महिलाओं को शिक्षित होने को प्रेरित करना होगा। जहां तक विकास की बात है, गांव के सभी मोहल्लों विशेषकर विकास से अछूते हिस्सों को प्राथमिकता दी जायेगी। किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाएगा। दवाब व लालच का सवाल ही पैदा नहीं होगा। उनके श्वसुर नानकचन्द का परिवार क्षेत्र में ईमानदारी और सदभाव के लिए जाना जाता है।
नवनिर्वाचित प्रधान ने ग्राम सभा से जुड़े सादपुर गांव को भी विकास में समान तरजीह का भरोसा दिया। साथ ही गांव के संभ्रांत लोगों से जनहित के कार्यों में सहयोग बनाये रखने का आग्रह किया।
~टाइम्स न्यूज़ गजरौला.