नवनिर्वाचित प्रधान 25 और 26 को लेंगे शपथ

उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग लोगो

जिले के 261 और गजरौला के 44 गांवों के प्रधानों को करना होगा अभी इंतजार.

पंचायतीराज विभाग ने ग्राम पंचायतों को शपथ दिलाने को 25 और 26 मई की तारीखें तय की हैं। विभाग वचुर्अल शपथ की तैयारी कर रहा है। इन तारीखों में जिले के कुल 597 नवनिर्वाचित प्रधानों में से केवल 336 ग्राम प्रधान ही शपथ ग्रहण कर पायेंगे। 261 प्रधान अपनी ग्राम सभाओं में दो तिहाई सदस्य नहीं चुने जाने की वजह से शपथ ग्रहण नहीं कर पायेंगे। चुनाव आयोग चुनावी तारीख घोषित कर रिक्त पदों पर सदस्यों का फिर से निर्वाचन करायेगा। तब तक ये प्रधान कार्यभार ग्रहण नहीं कर पायेंगे।

336 ग्राम प्रधान और इन ग्राम सभाओं के निर्वाचित सदस्य एक साथ शपथ ग्रहण करेंगे। उसके बाद ग्राम सभाओं की नयी सरकार काम करना शुरु कर देगी।

नवनिर्वाचित प्रधान

ग्राम सभाओं की आबादी के मुताबिक 9,11,13 और अधिकतम 15 सदस्य चुने जाते हैं। नियमानुसार ग्राम प्रधान कोई भी प्रस्ताव सदस्यों के बहुमत से ही पारित कर सकता है लेकिन देखने में आया है कि अधिकांश प्रस्ताव ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और एडीओ पंचायत स्वेच्छा से पारित कर लेते हैं। पंजिका में सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर या अंगूठे लगाकर खानापूर्ति कर ली जाती है। इसी वजह से लोग ग्राम पंचायत सदस्य बनने में रुचि नहीं लेते। तभी तो दोबारा चुनाव कराने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रधान कुर्सी के लिए अब कुछ लोगों को जैसे तैसे नामांकन को तैयार करेंगे। इसमें भी ज्यादातर को निर्विरोध ही सदस्य बनाया जायेगा।

गांवों में पंचायतीराज की मजबूती के लिए ग्राम सभा सदस्यों के अधिकारों की सुरक्षा का प्रबंध जरुरी है। नहीं तो यह पंचायतीराज व्यवस्था की बड़ी खामी है जो उसके उद्देश्य पर ही सवाल खड़ा करती है।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.