'सरकार की समय से तैयारी होती तो ऐसे हालात कभी पैदा न होते' —सांसद दानिश अली

सांसद कुंवर दानिश अली

सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि ऐसे दौर में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरती जाए.

सांसद कुंवर दानिश अली ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना। उन्होंने सीएचसी अमरोहा, सीएचसी गजरौला, सीएचसी सिखेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र बदरखा, सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर, पीएचसी दोताई और सीएचसी बछरायूं का निरीक्षण किया।

सांसद ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि समय रहते सरकार ने ध्यान दिया होता तो यह स्थिति देखनी न पड़ती। उन्होंने टीकाकरण अभियान के बारे में भी चिकित्सकों से जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि ऐसे दौर में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरती जाए। सांसद टीका लगवा रहे लोगों से भी मिले और उनका हाल जाना।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.