लता सागर ने ग्राम प्रधान बनते ही सेनिटाइजेशन कार्य शुरु किया

लता-सागर

विकास खण्ड हसनपुर की ग्राम पंचायत पीठखेड़ा की नवनिर्वाचित प्रधान लता सागर द्वारा जीत के दो दिन बाद ही अपने निजी कोष से दोनों गांव त्रिलोकपुर और पीठखेड़ा को सेनेटाइज करा दिया। जिस प्रकार गांव वालों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया उसी प्रकार से उनकी उम्मीदों पर खरा उतरकर गाँव में पाँच घण्टे सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया। जहां अभी नए प्रधान जीत का जश्न मनाने में व्यस्त हैं वही लता सागर ने अपने खर्चे से चार टैंकर सेनेटाइजर दोनों गाँव की गलियों और मौहल्लों में छिड़कवाया। 

लता-सागर-ग्राम-प्रधान

कोरोना महामारी और वायरल बुखार के प्रकोप को कम करने के लिए नवनिर्वाचित प्रधान ने अपने हाथों से नालियों सड़कों को सेनेटाइज करके शुरुआत की। पिछले प्रधानों ने गांवों में विकास कार्यों को थाम कर रख दिया था जिससे चारों तरफ गंदी सड़कें, कूड़े करकट से भरी नालियाँ और टूटी फूटी सड़कें छोड़ दी गयी है। इसे लेकर लता सागर ने गाँव वालों को आश्वासन दिया कि जीतने के तुरंत बाद काम शुरू करा दिया जाएगा। अपने वादे के मद्देनजर दो दिन बाद स्वयं के खर्चों पर काम शुरू करा दिया है।

उनके सामने पाँच और उम्मीदवार खड़े थे जिनमें पुरूष उम्मीदवार अशोक कुमार को 96 वोटों से पराजित कर विजय हासिल की। लता सागर को कुल 346 वोट प्राप्त हुए।

नवनिर्वाचित प्रधान ने महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने, चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त कराने, साफ सफाई, नाली, सड़क जैसे बुनियादी कामों को आरंभ में कराने का भरोसा दिया।

~टाइम्स न्यूज़ हसनपुर.