जल्द शुरु हो जाएंगे अमरोहा जिले में ऑक्सीजन प्लांट

अमरोहा जिले में ऑक्सीजन प्लांट

डीएम ने कहा है कि जिले में कुल सात स्थानों पर प्लांट लगाने का कार्य चल रहा है.

कोरोना संक्रमण में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे जिले को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा है कि शीघ्र तीन स्थानों पर प्लांट लगा दिए जाएंगे। डीएम ने कहा है कि जिले में कुल सात स्थानों पर प्लांट लगाने का कार्य चल रहा है। यह कार्य दो से तीन सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा। उसके बाद यहां ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। साथ ही यहां से दूसरे जनपद के मरीजों को भी ऑक्सीजन प्रदान की जा सकती है।

डीएम के अनुसार प्रधानमंत्री केयर फंड से अमरोहा के जिला अस्पताल में एक प्लांट लगाया जाएगा। इसकी स्वीकृति ले ली गई है। गन्ना विभाग से जोया सीएचसी में एक ऑक्सीजन प्लांट लगेगा। अमरोहा सीएचसी में भी एक प्लांट लग रहा है। पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर द्वारा दिए गए 50 लाख रुपए के सहयोग से इसका निर्माण होगा। वहीं वेंक्टेश्वर यूनिवर्सिटी में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं।

बछरायूं और ढबारसी में कोविड अस्पताल शुरु किए गए हैं। नौगावां में भी शीघ्र कोविड अस्पताल बनाया जाएगा। इससे कोरोना संक्रमित मरीज़ों को समस्या नहीं आएगी।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.

और नया पुराने