सीएचसी में पीडियाट्रिक्स वार्ड बनेगा, जुबिलेंट ने दिया ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट

जुबिलेंट ने दिया ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट

ऑक्सीजन प्लांट से 45 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन इससे उपलब्ध होगी.

बच्चों में मिल रहे कोरोना संक्रमण से बचाव और चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 बैड का पीडियाट्रिक्स वार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए जुबिलेंट की ओर से ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट सीएचसी में लगा दिया है। 45 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन इससे उपलब्ध होगी।

वार्ड में जल्दी ही मॉनीटर सिस्टम भी लगाया जायेगा। यह जानकारी चिकित्साधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह के माध्यम से उपलब्ध हुई है। यह तो बताया जा रहा है कि पीडियाट्रिक्स वार्ड जल्दी तैयार हो जायेगा लेकिन निश्चित समयावधि की जानकारी किसी के पास नहीं। इस वार्ड को विशेष प्रकार से बच्चों के इलाज के लिए तैयार किया जा रहा है।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.