उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार इस मुश्किल वक्त में जनता के लिए राशन का इंतजाम कर रही है.
धनौरा विधायक राजीव तरारा ने बागड़ी समाज के परिवारों को राशन किट बांटी। इसके साथ वे कुष्ठ आश्रम भी गए। उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी।
विधायक राजीव तरारा ने रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रहने वाले बागड़ी समाज के लोगों के पास पहुंचकर उनका हालचाल जाना। लोगों को राशन के पैकेट वितरित किए। उन्होंने बागड़ी परिवारों को सचेत किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही इलाज है। उन्होंने अपील की कि साफ-सफाई का ध्यान रखें तथा मुंह पर मास्क लगाए रखें। सामाजिक दूरी बनाना भी बेहद जरुरी है। कोरोना संक्रमण से बचाव लोगों को सुरक्षित रख सकता है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार इस मुश्किल वक्त में जनता के लिए राशन का इंतजाम कर रही है। किसी भी व्यक्ति को भूख नहीं रहना पड़ेगा। सरकार हर किसी का ख्याल रख रही है। कोरोना महामारी ने निबटने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
विधायक राजीव तरारा ने पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के समय जगह-जगह राशन किट वितरण किया था। साथ ही सड़क के गुजर रहे प्रवासियों व क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.