जनता से किए वादे को पूरा करने में सफल रहे विधायक तरारा

चकनवाला पुल की मांग
चकनवाला पुल की मांग दशकों से उठाई जा रही थी जिसका समाधान नहीं हो रहा था.

धनौरा विधायक राजीव तरारा का प्रयास रंग लाया है। गंगा खादर में बसे एक दर्जन से अधिक गांवों के लिए चकनवाला के पास राम गंगा पोषक नहर पर पुल के निर्माण का काम शुरु होने वाला है। इन गांवों के लोगों का जीवन पुल के अभाव में कई समस्याओं से भरा है। दशकों से पुल निर्माण की मांग अभी तक अनसुनी थी। सभी चुनावों में उम्मीदवार पुल निर्माण का वादा करते रहे लेकिन बाद में किसी ने मुड़कर नहीं देखा।

भाजपा विधायक राजीव तरारा के मुताबिक पुल के लिए राज्य सरकार से छह करोड़ साढ़े अठारह लाख रुपए मंजूर हुए हैं। निर्माण कार्य शुरु हो गया है। जरुरी सामान कार्यस्थल पर पहुंच रहा है। निर्माण एजेंसी ने अपने कर्मचारी तैनात कर काम शुरु कर दिया है। एक कोठरी भी तैयार हो गयी है। बोरिंग का सामान मौके पर पहुंच गया है। जिससे काम शुरु हो गया है। विधायक राजीव तरारा प्रतिदिन मौके पर जाकर कार्य की प्रगति का जायजा ले रहे हैं।

क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि दो बार कोरोना और चुनावी आचार संहिता की वजह से पुल निर्माण के काम में देरी हुई। अब काम शुरु हो गया है जिसे तेजी के साथ चालू रख समय से पूरा करा लिया जायेगा तथा खादर के हजारों परिवारों की दशकों पुरानी पीड़ा को खत्म कर दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है शीशोवाली, दिसावाली, जाटोवाली, भुड्ढीवाली, मंदिरोवाली सहित राम गंगा पोषक नहर के उस पार बसे दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों का पूरी बरसात शेष इलाके से संपर्क कट जाता था और गंभीर मरीजों तक को उपचार नहीं मिल पाता था। सभी गांव गंगा में आई बाढ़ में घिर जाते थे। लोग दशकों से पुल की मांग करते आ रहे हैं लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी सुनवाई नहीं की।

मौजूदा भाजपा विधायक राजीव तरारा अपने कार्यकाल में पुल निर्माण का काम शुरु कराकर उसे संपूर्ण कराने में सफल रहे हैं। पुल बनने के बाद एक वंचित क्षेत्र के हजारों लोगों के दुख दर्द दूर होंगे तथा वे विकास की दौड़ में नहर के इस पार के लोगों के साथ कदमताल करने में सक्षम होंगे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.