'डीजल, पेट्रोल, बिजली, बीज, कीटनाशक, कृषि यंत्र सभी की कीमतें आसमान छू रही हैं लेकिन कृषि उत्पादों के दाम नहीं बढ़ाए जा रहे.'
जोया टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंच कर वरिष्ठ समाजसेवी तेजवीर सिंह अलूना ने किसानों से एकता बनाए हुए लंबे समय से संघर्षरत रहने पर उनका धन्यवाद किया और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहने का भरोसा दिलाया। यहां तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान महीनों से धरने पर बैठे हैं। दिल्ली की सीमा पर सात माह से डटे किसानों के समर्थन में जहां पूरे देश में जगह-जगह किसान कानूनों के वापस लेने को धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी तरह यहां टोल प्लाजा पर भाकियू कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं। साथ ही भाषण और वक्तव्यों में अपना मंतव्य जाहिर कर रहे हैं।
तेजवीर सिंह दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों के बीच भी बराबर पहुंच रहे हैं तथा किसानों की आवाज में अपनी आवाज मिलाकर आंदोलन को शक्ति प्रदान करने में जुटे हैं। उन्होंने यहां टोल प्लाजा पर बैठे किसानों के बीच संबोधन में कहा कि किसानों को कमजोर करने और मजदूर बनाने के लिए कृषि कानून लाए गये हैं जिसका खामियाजा केवल किसान ही नहीं वरन् आम आदमी भी भुगतेगा। सरकार चन्द पूंजीपतियों के हाथ में तमाम कृषि उत्पाद देने की तैयारी में है।
उन्होंने कहा कि डीजल, पेट्रोल, बिजली, बीज, कीटनाशक, कृषि यंत्र सभी की कीमतें आसमान छू रही हैं लेकिन कृषि उत्पादों के दाम नहीं बढ़ाए जा रहे। ऐसे में किसानों को मजबूर होकर सड़कों पर आना पड़ा है। अलूना ने कहा कि यह सरासर अन्याय है कि सात महीने होने पर भी सरकार सुनवाई को तैयार नहीं। उन्होंने सरकार को चेताया कि सरकार ने किसानों की बात नहीं सुनी तो किसान भी तैयार बैठे हैं आगामी चुनावों में वे भी फैसला सुनायेंगे।
इस अवसर पर राजपाल सिंह, महावीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, धर्मवीर सिंह, हरपाल सिंह, कुंवर सिंह, आजाद अली, वीरेन्द्र शर्मा आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे। धरना अनवरत जारी है।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.