जुबिलेंट इंग्रीविया लि. की ओर से जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में पन्द्रह अगस्त के मौके पर क्षेत्र की निर्धन महिलाओं को तथा उनके शिशुओं के पोषण के लिए जरुरी औषधियां तथा पौष्टिक खाद्य सामग्री निशुल्क प्रदान की गयी।
इस मौके पर मौजूद चिकित्सा और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने महिलाओं को स्वच्छता बनाए रखने और उनके तथा शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जरुरी हिदायतें दीं। साथ ही खान-पान, देखभाल आदि की जानकारी दी। स्तनपान के लाभ और समय सीमा के बारे में बताया।
अधिकारियों ने मौजूद महिलाओं से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य संबंधी जरुरत पर केन्द्र से संपर्क करें। उनकी समस्याओं का तुरंत निदान किया जाएगा।
इस अवसर पर जुबिलेंट महाप्रबंधक जनसंपर्क सुनील दीक्षित एवं कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.