जिले में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.
अमरोहा जिले में बुखार का कहर बढ़ रहा है। रोज हजारों मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को करीब 2000 मरीज जिले के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में पहुंचे। उनमें बुखार के 200 के करीब मरीज मिले। इसके अलावा टाइफाइड, डायरिया आदि के पीड़ित भी पाए गए।
जिले में इस महीने डेंगू के दो मरीज मिले हैं। उनमें एक अमरोहा निवासी बुजुर्ग हैं जिनका इलाज मुरादाबाद के एक निजि अस्पताल में चल रहा है। जोया की एक किशोरी में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। वह पिछले चार दिन से बुखार से पीड़ित थी। उसे जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती करवाया गया है।
इस साल जनवरी से सितंबर तक मलेरिया के कुल 17 मरीज मिले थे। यह आंकड़ा सात सितंबर तक का है। उसके बाद भी अस्पतालों में मलेरिया के मरीज आए होंगे। मौसम बदलने से मच्छरों से होने वाली बीमारियां तेजी से बढ़ी हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दावा किया जा रहा है कि वह पूरी तैयारी के साथ अपना काम करने में जुटा हुआ है। फिर भी बीमार भारी संख्या में अस्पतालों में नियमित पहुंच रहे हैं।
सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल का कहना है कि मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए उनके पास पर्याप्त व्यवस्था है। दवाओं का पूरा इंतजाम बताया जा रहा है। आवश्यक औषधियों को संबंधित विभागों को आवंटित करने की बात की जा रही है। फागिंग का कार्य भी किया जा रहा है।
जिले के प्रत्येक अस्पताल में 6-6 बेड। जिला संयुक्त चिकित्सालय में 10 बेड आरक्षित हैं। 48 फीवर हेल्प डेस्क स्थापित की गयी है। साथ ही 64 रैपिड रेस्पांस टीमों को गठित किया गया है। उनका कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर बुखार व अन्य रोगों के मरीजों को चिह्नित करना है।
जिले में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या दो है।
वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ने से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। निजि व सरकारी अस्पतालों पर दवाब बढ़ रहा है। हजारों की संख्या में मरीज रोज अस्पतालों में आ रहे हैं।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.