तरारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र के गांव पालनपुर, लाडनपुर और नादनौर में पहुंचे.
भाजपा विधायक राजीव तरारा गांव-गांव भ्रमण कर लोगों के बीच पहुंच उनकी समस्यायें सुनकर उनके निदान का सिलसिला जारी रखे हैं। शनिवार को वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र के गांव पालनपुर, लाडनपुर और नादनौर में पहुंचे। उनके पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया तथा धनौरा, कमेलपुर-पपसरा बांगर सड़क मार्ग के चौड़ीकरण पर विधायक का आभार व्यक्त करते हुए उनके कार्यों से संतुष्टि व्यक्त की।
उपरोक्त तीनों गांवों में अलग-अलग जनसभा में गांवों के लोग विधायक के आगमन पर उनसे मिले। विधायक के आग्रह पर लोगों ने अपनी समस्यायें उनके सामने रखीं। जिनका उन्होंने त्वरित निदान भी कराया और कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के लोगों की सेवा में तत्पर हैं।
राजीव तरारा ने लोगों को केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा चलाई जा रही विकास योजनायें विस्तार से समझायीं तथा कहा कि भाजपा सरकार के शासन में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में फिर से भाजपा को सत्ता में लायें जिससे तेजी से जारी विकास की लय बनी रहे और प्रदेश तरक्की की नई उचाईयां प्राप्त करे।
गांव के बुजुर्गों ने विधायक के उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए भाजपा की पुन: सफलता की कामना की। लोगों ने धनौरा-कमेलपुर मार्ग के चौड़ीकरण पर खुशी व्यक्त करते हुए विधायक की सराहना की। तीनों गांवों के भ्रमण में विधायक को लोगों ने उनके द्वारा अपने कार्यकाल में किए जनसेवा कार्यों के लिए बार-बार धन्यवाद दिया। विधायक ने क्षेत्र के गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क साधने का सिलसिला बरारब बनाये रखा है।
इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष वेदप्रकाश, जगवीर सैनी, तेजप्रकाश, प्रधान भगवंत सैनी तथा सुशी सिद्धू आदि मौजूद थे।
-टाइम्स न्यूज़ मंडी धनौरा.