नव वर्ष पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सुरेश चन्द मौर्य ने क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित किया तथा नये वर्ष के आगमन पर देशवासियों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनायें कीं। यहां एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से जरुरतमंद लोगों की सेवा के लिए आगे आने का आहवान किया।
विदित हो श्री मौर्य प्रतिवर्ष दिसंबर में ठंड के मौके पर गरीबों को लिहाफ वितरित करते हैं। उनका कहना है कि जरुरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है।
उन्होंने पत्रकार बंधुओं का आभार जताया कि वे कमजोरों तथा असहायों की आवाज बन कर समाज में जागृति का बिगुल फूंकते हैं। जिससे हमारे जैसे लोग ऐसे जरुरतमंदों की सेवा के लिए आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि वे न तो राजनैतिक लाभ अथवा किसी अन्य स्वार्थवश समाजसेवा में लगे हैं बल्कि वे सभी को हंसते, मुस्कराते, अभावग्रस्त जीवन से मुक्त देखने में गहरी शांति का अनुभव करते हैं। उन्होंने इसके लिए पत्रकारों को धन्यवाद दिया कि वे अनेक जटिलताओं के बीच अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। डॉ. मौर्य ने मौजूद पत्रकारों को नववर्ष की मंगलकामनाओं के साथ सम्मानित किया।
अध्यक्षता गजरौला टाइम्स के संपादक गुरमुख सिंह चाहल तथा संचालन पत्रकार एवं कवि चेतन रामकिशन ने किया।
इस मौके पर नवनीत अग्रवाल, रोहित प्रजापति, संजय कुमार, सरजीत सिंह नवीन, दयाराम सिंह, राजीव कुमार, फारुख अली, महेंद्र सिंह, इरशाद अहमद, कविंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
-टाइम्स न्यूज गजरौला.