जुबिलेंट ऑफिसर्स ने टीबी रोगियों को लिया गोद, 70 पोषण किट मरीजों के लिए दीं

जुबिलेंट इंग्रीविया टीबी रोग

जुबिलेंट ऑफिसर्स ने गजरौला ब्लॉक के 70 क्षय रोग के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण किट प्रदान की हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी मुमताज अंसारी की मौजूदगी में किटें ब्लॉक क्षयरोग समन्वयक नवनीत कुमार को सौंपी गयी हैं।

क्षय रोग की दवाएं सरकार द्वारा मुफ्त मुहैया करायी जा रही हैं। गरीब लोग कुपोषण का शिकार होने से अकेले दवाओं के सहारे स्वास्थ्य लाभ नहीं ले पाते। उन्हें प्रोटीन, आयरन और विटामिन आदि की भी जरुरत होती है। जुबिलेंट ऑफिसर्स द्वारा मरीजों के लिए दी गयी पोषण किट में ये सभी पोषक तत्व हैं जिससे मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होगा।

जुबिलेंट इंग्रीविया टीबी रोग

हिमांशु शुक्ला, हितेन्द्र अवस्थी, अनूप शुक्ला, सुरेश गुप्ता, सुनील दीक्षित, धर्मेन्द्र मेहरा, कृपाल सिंह, कर्नल देवेन्द्र सांगा, प्रताप महापात्रा, डॉ. सुजिन्दर फोगाट, विकास कुमार और राम अवतार शर्मा ने पांच-पांच मरीजों को गोद लिया है। इन्हें छह माह तक का समय दिया जाएगा। वहीं रोटरी क्लब ने भी 10 मरीजों को छह माह के लिए गोद लिया है।

जुबिलेंट इंग्रीविया टीबी रोग

जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन की ओर से सभी दान-दाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जुबिलेंट के दानदाता अधिकारियों के अलावा जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के नवनीत कुमार, विशाल कुमार, श्रेया वर्मा तथा सरकारी अस्पताल के डॉ. जितेन्द्र कुमार मौजूद थे।

संचालन डॉ. सुजिन्दर फोगाट ने किया। इकाई प्रमुख हिमांशु शुक्ला ने सभी का आभार प्रकट किया।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.