धनौरा से भाजपा विधायक राजीव तरारा ने राज्य सरकार से तिगरी और उससे सटे गंगा तटीय क्षेत्र के विकास के साथ उसे धार्मिक पर्यटन क्षेत्र बनाने की मांग की है। वे लखनऊ विधानसभा में बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे।
भाजपा विधायक ने जोरदार भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी की नीतियों का सिलसिलेवार हवाला देते हुए उनकी जबर्दस्त प्रशंसा की और कहा कि पिछले पांच वर्षों के विकास से संतुष्ट सूबे की 25 करोड़ जनता ने फिर से पीएम और सीएम की नीतियों पर मोहर लगायी। राजीव तरारा ने अपनी जाति का सदन में उल्लेख करते हुए कहा कि सपा शासन में दलितों तथा वंचितों का शोषण किया जाता था। वे भेदभाव के शिकार थे जबकि भाजपा के शासनकाल में सबके साथ समान व्यवहार हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री की जमकर सराहना की और कहा कि देश की अखंडता और सम्मान के लिए वे काम कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए कश्मीर से धारा 370 को हटाने का हवाला दिया।
राजीव तरारा ने करीब सवा छह मिनट के संबोधन में सपा के एक नेता का नाम लिए बिना कहा कि वे धनौरा विधानसभा क्षेत्र में जाकर देख लें कि उनके क्षेत्र में हिन्दू-मुसलमान का विकास बिना भेदभाव के हो रहा है। विधायक ने सरकार को अवगत कराया कि उनके क्षेत्र में गंगा तट पर बसा तिगरीधाम प्राचीन तीर्थस्थल है। उन्होंने मांग की कि उसका धार्मिक पर्यटन के रुप में विकास किया जाए तो इससे क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। विधायक ने धनौरा नगर क्षेत्र में एक राजकीय महाविद्यालय निर्माण की भी मांग की। तरारा के भाषण में कई बार भाजपा विधायकों ने जोरदार करतल ध्वनि कर स्वागत किया।
-टाइम्स न्यूज़ धनौरा.