क्षेत्रीय विकास के लिए योगी से मिले तरारा, ट्रॉमा सेंटर तथा मेडीकल कॉलेज की मांग भी रखी

राजीव तरारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

भाजपा विधायक राजीव तरारा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित आवास पर जाकर भेंट की और क्षेत्रीय जरुरतों तथा विकास कार्यों के लिए चर्चा की। धनौरा विधायक ने अधूरे शेरपुर बांध को पूरा कराने, गजरौला में ट्रॉमा सेंटर तथा जनपद में एक मेडीकल कॉलेज खुलवाने की मांग मुख्यमंत्री से की। उन्होंने क्षेत्रीय विकास के लिए तिगरीधाम के सौन्दर्यीयकरण को भी जरुरी काम करार दिया। सीएम ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुना और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

उल्लेखनीय है कि राजीव तरारा अपने पिछले संपूर्ण कार्यकाल में जिस प्रकार से क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान में अनवरत संलग्न रहे उसी तरह जनता ने उन्हें लगातार दूसरी बार दायित्व सौंपा है। ऐसे में वे अपने दायित्वों को गंभीरता से लेकर क्षेत्र की जनता की सेवा में और भी उल्लेखनीय कार्य करना चाहते हैं। वे विधानसभा में भी क्षेत्र में सरकार द्वारा कराये विकास कार्यों का उल्लेख कर विकास के सिलसिले को जारी रखने का संकल्प दोहरा चुके साथ ही सरकार को क्षेत्र की जरुरतों से भी अवगत करा चुके हैं। तिगरीधाम के विकास से दोहरा लाभ होगा। इससे उपेक्षित तीर्थस्थल से लोग भारी संख्या में जुड़ेंगे और रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। धार्मिक पर्यटन स्थल की मांग लोग दशकों से करते आ रहे हैं।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.