अमरोहा जिले के ग्राम सदरपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी और भारतीय सुरक्षा बल के पूर्व वरिष्ठ सदस्य तेजवीर सिंह अलुना को जयपुर में जाट गौरव अवार्ड मिलने पर गजरौला पहुंचने पर स्वागत किया गया। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन किया गया था जिसमें दुनिया के कई देशों से भी जाट समाज के अग्रणी लोग शामिल हुए थे। इस अवसर पर मेघालय के राज्यपाल महामहिम सत्यपाल मलिक द्वारा तेजवीर सिंह अलुना को समाज, राष्ट्र एवं विश्व मानवता की सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए जाट गौरव अवार्ड सम्मान से नवाजा गया।
तेजवीर सिंह के गजरौला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी गयीं। इस दौरान तेजवीर सिंह ने कहा कि हमें समाज एवं राष्ट्र के लिए अच्छे कार्य करते रहना चाहिए। सभी पहले अपने-अपने समाज के लिए कार्य करें, क्योंकि जब खुद का समाज मजबूत होगा तभी समाज मजबूत होगा तथा देश मजबूत होगा।
इस अवसर पर करण सिंह, वीर सिंह भगत जी, अशोक दिले, नवीन गर्ग, गोपाल सिंह, ओमकार सिंह, राजवीर आदि उपस्थित रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.