उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित माटी कला बोर्ड के जिला ग्राम उद्योग अधिकारी सतवीर चौहान एवं वरिष्ठ प्रबंधक ललित सक्सेना ने उत्तम नारायण माटी कला उद्योग का निरीक्षण किया। उद्योग में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। कॉमन फैसिलिटी सेंटर का सर्वे किया साथ ही महाराजा दक्ष माटीकला औद्योगिक उत्पादन सहकारी समिति लि. बिजोरा की प्रबंध कमेटी के साथ बैठक करके जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।
उद्योग में कुशल कारीगरों द्वारा अच्छी डिजाइन के कप, कुल्हड़, गिलास, पानी की बोतल, खीर की कटोरी एवं लस्सी के गिलास आदि की जितनी अधिक फिनिशिंग और शाइनिंग में बनेंगे उतना ही ग्राहकों को पसन्द आयेंगे। माटी कला उद्योग प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशेष निगरानी में संचालित हो रहा है।
मिट्टी द्वारा निर्मित बर्तनों से शरीर के लिए आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम परिपूर्ण मात्रा में मिलता है इतना प्लास्टिक थर्माकोल से नहीं मिलता बल्कि रिटर्न में कैंसर शुगर आदि बीमारियों को जन्म मिलता है। इसीलिए प्रदेश व देश का प्रत्येक परिवार मिट्टी के बर्तनों का उपयोग अपने परिवार में कर रहा है। जिससे कि उसे स्वस्थ जीवन, दीर्घायु मिलकर प्रकृति जैसा हल्का-फुल्का शरीर और मन प्रसन्न हो रहा है। जिस मिट्टी में जन्म लिया आज वही मिट्टी जन जन की आवाज बनकर स्वास्थ्य के प्रति समर्पित हुई है।
इसीलिए रंक और राजा सभी मिट्टी के पात्रों को अपना रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है मिट्टी के बर्तनों में भोजन करने में जीवन है। मिट्टी के कारीगरों ने तो कमाल ही कर दिया घर की साज-सज्जा से लेकर मूर्ति एवं मिट्टी के भगवान तक बना दिए।
इस अवसर पर सतवीर चौहान डॉ.उत्तम सिंह प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, ओमी प्रजापति, बलवीर प्रजापति, छोटे सिंह प्रजापति, करण सिंह प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.