जुबिलेंट गजरौला को मिले फिक्की से दो अवार्ड

जुबिलेंट गजरौला

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) नई दिल्ली द्वारा पूरे देश की कैमीकल इंडस्ट्रीज हेतु आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला इंडिया केम-2000 का शुभारंभ देश के रसायन, उर्वरक व स्वास्थ्य मंत्री मनसुख माण्डविया व रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री भगवंत खुबा द्वारा एक पांच सितारा होटल ली-मेरेडियन में किया गया।

इस दो दिवसीय कार्यशाला में कैमीकल सेक्टर की देश की नामी-गिरामी 140 से भी अधिक कंपनियों ने प्रतिभाग किया। देर शाम बुधवार को आयोजित इस पुरस्कार समारोह में जुबिलेंट इन्ग्रेविया लि. गजरौला को दो अवार्ड क्रमशः एफीशिएंसी इन वाटर यूज़ इन कैमीकल्स तथा कमांडेबल वर्क फॉर चेंजिंग पब्लिक परसेप्शन इन कैमीकल्स दिए गए।

जुबिलेंट गजरौला

रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री भारत सरकार भगवंत खुबा द्वारा उक्त पुरस्कार कंपनी की ओर से उपस्थित चंदन सिंह (को-सीईओ), जी.के. रामन (हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स), विजय श्रीवास्तव (प्रेसीडेंट), विवेक प्रकाश (हेड सी.एस.आर), सुनील दीक्षित (डायरेक्टर पी.आर.) तथा हितेन्द्र अवस्थी (प्लांट हेड जुबिलेंट गजरौला) ने प्राप्त किए। इन अवार्ड्स के मिलने से इकाई के अधकारियों, कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.