गंगा मेले में अलूना ने 21 हजार लोगों को मुफ्त दवायें दीं

समाजसेवी तेजवीर सिंह अलूना

प्रमुख समाजसेवी तेजवीर सिंह अलूना ने पिछले वर्षों की तरह इस बार भी गंगा मेला तिगरी में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों की सेवा की। चार दिन-रात चले शिविर में उन्होंने 21 हजार से अधिक लोगों को मुफ्त दवायें दिलाईं और मुफ्त उपचार कराया। उनकी सेवाओं की जहां अनेक गणमान्यों ने प्रशंसा की वहीं तेजवीर सिंह ने इस काम में समय देने वाले चिकित्सकों तथा फार्मासिस्टों का आभार जताया। 

शिविर में आम आदमी

इस शिविर में आम आदमी से लेकर ड्यूटी कर रहे कई पुलिस कर्मियों ने भी जरुरत पड़ने पर आकर दवायें लीं। शिविर में दिनभर तथा देर रात तक सेवायें जारी रहीं। यहां की सेवाओं से भाजपा विधायक राजीव तरारा, सपा विधायक समरपाल सिंह और सांसद कुंवर दानिश अली प्रभावित हुए और शिविर आयोजक तेजवीर सिंह अलूना की सेवाओं पर उनकी सराहना की। उन्होंने सहयोग भी दिया।

तेजवीर सिंह

तेजवीर सिंह

गजरौला के जाने-माने चिकित्सक डॉ. आशुतोष भूषण शर्मा, डॉ. जसप्रीत, डॉ. हिमानी ने मरीजों के उपचार में भरपूर सहयोग दिया। ये लोग बराबर अलूना जी के साथ मौजूद रहे। अलूना ने इन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। ईसाई समुदाय की ज्येष्ठ प्रचारक भी यहां पहुंची और शिविर की भूरी-भूरी प्रशंसा की। बॉडी बिल्डिंग में चार बार के विश्व चैंपियन गाजियाबाद निवासी विपनेश चौधरी भी कैम्प में पधारे और अलूना की सेवाओं की सराहना की।

तेजवीर सिंह

गौरतलब है तेजवीर सिंह वर्षों से समाजसेवा में जुटे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और आपसी सद्भाव के लिए बराबर प्रयासरत हैं।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.