खतरनाक रसायन डालते टैंकर पकड़ा, चालक फरार - जुबिलेंट ने लगाया कंपनी को बदनाम करने का आरोप

जुबिलेंट ने लगाया कंपनी को बदनाम

यहां स्थित जुबिलेंट इंग्रीविया लि. नामक औद्योगिक इकाई की ओर से बाहरी कंपनी द्वारा खतरनाक कैमीकल डालने का आरोप लगाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है जिसमें संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है। रसायन डाल रहे टैंकर को जुबिलेंट के सुरक्षा दस्ते ने पकड़ लिया। जिसका चालक भाग गया। रसायन भरा टैंकर क्षेत्रीय पुलिस चौकी पर खड़ा है। कंपनी प्रबंधन का आरोप है कि 14 जनवरी को दी तहरीर के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि पुलिस ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ दफा 268, 269, 270 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जुबिलेंट के सुरक्षा अधिकारी हवा सिंह के मुताबिक 31 दिसंबर की सुबह लगभग 3 बजे एक टैंकर कंपनी के मैटीरियल गेट पर रसायन डाल रहा था। यह अपमिश्रित रसायन बेहद घातक है जिसकी पुष्टि बिजनौर की प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मौके पर आकर की थी। कंपनी प्रबंधन का दावा है कि एक बाहरी कंपनी जुबिलेंट को बदनाम करने के लिए अपना अपमिश्रित रसायन यहां डाल रही है।

14 जनवरी को अभियोग दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई न करने से उसकी भूमिका पर प्रबंधन ने सवाल खड़े करते हुए डीएम बी.के. त्रिपाठी से भी शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की तफ्तीश कर रही है। उधर जानकारों को चिंता है कि कैंटर में भरे खतरनाक रसायन के डिस्पोजल में देरी मुसीबत खड़ी कर सकती है। इस मामले में जल्दी कार्रवाई करके रसायन का निदान हो जाना चाहिए था। जुबिलेंट प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि कैंटर चालक नगर के नाईपुरा वार्ड का निवासी है।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.