जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड और जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के तत्वावधान में श्रीराम कथा एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया। शुक्रवार की देर शाम को मोहल्ला नाईपुरा में सादुल्लापुर रोड पर स्थित जेबीएफ मेडिकल सेंटर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व भगवान शरण एवं जुबिलेंट में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया।
एडीएम भगवान शरण ने भगवान श्रीराम एवम श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग सुनाया। उन्होंने ग्रह नक्षत्रों के बारे में बताया और रावण जन्म के समय नक्षत्रों की महत्ता और राशियों के संबंध में बताया। बताया कि मेघनाद के जन्म से एक सेकंड पहले शनि ने मंगल को लात मार दी। इससे मंगल और 11 राशियों के देवता कुपित हो गए। जब रावण ने उसकी जन्मपत्री देखी तो मूर्छित हो गया। इस और रावण ने मंगल और शनि को पकड़ लिया। गुस्साए रावण ने शनि की टांग तोड़ दी। और उन्हे बंधक बना लिया। लंका दहन करते समय हनुमान ने उन्हें बंधन मुक्त कराया। इस और शनि देव ने हनुमान को वरदान दिया की जिन और शनि का प्रभाव होगा यदि वे आपकी पूजा करेंगे तो दोषमुक्त हो जाएगा। उन्होंने जन्म कुंडली का महत्व भी समझाया।
कार्यक्रम में हसनपुर से आए कवि मुजाहिद चौधरी और कवयित्री हेमा तिवारी भट्ट के साथ ही जिला आबकारी अधिकरी अनुराग मिश्र ने काव्य पाठ भी किया।
इस अवसर पर अशोक राय, डॉ. सुजिंदर फोगाट, विपिन पांघाल, जोगिंदर सिंह, श्रेया वर्मा, नवनीत ग्रेवाल आदि भी मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.