जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड एवं जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के तत्वावधान में विकासखंड के 65 सरकारी स्कूलों में सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत जनसंचेतना फर्स्ट एड किट का वितरण होना है। खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद राशिद के बाहर होने के कारण फिलहाल पांच स्कूलों के शिक्षकों को यह किटें वितरित की गईं।
मंगलवार को गजरौला में स्थित जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड में यूनिट हेड हितेंद्र केशव अवस्थी एवं निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को जनसंचेतना फर्स्ट एड किट प्रदान की गईं।
यूनिट हेड हितेंद्र अवस्थी ने बताया कि जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड एवं जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन द्वारा अपने सीएसआर फंड से समाजसेवा के कार्य कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि जुबिलेंट ने गजरौला ब्लाक के 65 परिषदीय स्कूलों को गोद लिया हुआ है। अधिकांश स्कूल गांव-देहात में स्थित हैं। वहां आकस्मिक दुर्घटना होने की स्थिति में जुबिलेंट द्वारा प्रदत्त जनसंचेतना किट काफी मददगार साबित होगी। इसमें मरहम-पट्टी आदि फर्स्ट एड की व्यवस्था है।
उन्होंने शिक्षक जोगिंदर सिंह, पृथी सिंह, कमल गुप्ता, अजय सिद्धू, रेखा रानी एवं उर्मिला देवी को किटें प्रदान कीं। सीएसआर हेड विकास सिंह ने बताया कि शेष किटें खंड शिक्षा अधिकारी को प्रदान की जाएंगी। वह अपने स्तर से स्कूलों में इनका वितरण करा देंगे।
इस मौके पर जुबिलेंट में एचआर हेड अमित जोशी, एकाउंट हेड सुरेश गुप्ता, जैकपॉल के यूनिट हेड देवेंद्र बंसल, धर्मेंद्र मेहरा, श्रेया वर्मा, बूंदी सिंह, नवनीत ग्रेवाल, विशाल कुमार आदि भी मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.