क्षेत्र के गांव पीपली तगा में वेब इंडस्ट्रीज द्वारा गन्ना कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वैज्ञानिकों ने गन्ने की फसल उगाने में आ रही परेशानियों के समाधान हेतु विस्तृत जानकारियां उपलब्ध कराईं।
भाजपा के विधायक राजीव तरारा ने गोष्ठी में वेब शुगर व गन्ना विभाग से संबंधित अधिकारियों को घटतोली रोकने व गन्ने का भुगतान समय पर करने के लिए कहा। साथ ही सीएसआर फंड का उपयोग शुद्ध जल, प्राइमरी जूनियर स्कूल में स्मार्ट क्लास, फर्नीचर उपलब्ध कराने, स्थानीय नौजवानों को रोजगार मिले उसके लिए मंच के माध्यम से अपनी बात रखी।
विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार योगी जी के नेतृत्व में एवं केन्द्र सरकार मोदी जी के नेतृत्व में किसानों के हित में ऐतिहासिक कदम उठा रही है। विद्युत की व्यवस्था, किसान सम्मान निधि, ऋण माफी, बिजली घरों का निर्माण, फसल एवं गन्ना चीनी मिल तक लाने हेतु चौड़ी सड़कों का निर्माण कराने का कार्य किया गया है। दोनों सरकारें सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही हैं।
-टाइम्स न्यूज़ मंडी धनौरा.