जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड एवं जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन ने ग्रामीणों को गांव में ही बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए बसैली में सेवा एट होम कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोला है। यहां जुबिलेंट की ओर से एक चिकित्सक, एएनएम एवं एन्य स्टाफ की तैनाती भी की गई है।
मंगलवार को अमरोहा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव सिंघल, जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड के यूनिट हेड हितेंद्र अवस्थी, जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के मेडिकल हेड डाक्टर सुजिंदर फोगाट एवं जुबिलेंट में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने गुरूग्राम (हरियाणा) से आई सेवा एट होम की टीम के संग संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।
सीएमओ डाक्टर राजीव सिंघल ने शहर के साथ ही अब ग्रामीण अंचलों में भी जुबिलेंट की इस पहल की सराहना की। जुबिलेंट में यूनिट हेड हितेंद्र अवस्थी ने बताया कि कंपनी शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को ब्लड प्रेशर, शुगर, थाईराइड आदि की सामान्य जांचों के लिए पहले शहर आना होता था लेकिन अब कम से कम खर्च में ही यह सुविधाएं उन्हें हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर में मिल जाएंगी। यहां परामर्शदाता चिकित्सक के साथ ही अन्य स्टाफ भी जुबिलेंट की ओर से उपलब्ध रहेगा।
जुबिलेंट में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने बताया कि गांव बसैली में खोले गए हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आने वाले रोगी ऑन लाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी सीधी बात कर परामर्श ले सकेंगे। जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के मेडिकल हेड डाक्टर सुजिंदर फोगाट ने ग्रामीणों को विभिन्न रोगों के लक्षण एवं बचाव के संबंध में भी जानकारी दी।
इस मौके पर सेवा एट होम के सीआरओ अतुल किशोर, नीशू अरोड़ा एवं जयश्री आदि भी मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.