जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अमरोहा को प्राप्त दो टीबी रोग समापन जागरूकता वाहन को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भगवानशरण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
शुक्रवार को गजरौला में स्थित जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित एवं जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन में मेडिकल हेड डाक्टर सुजिंदर फोगाट जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के दो टीबी रोग जागरूकता वाहनों को लेकर अमरोहा कलेक्ट्रेट पहुंचे और इन्हें डीएम को सौंपा। यहां डीएम बीके त्रिपाठी ने बताया कि 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है। इसके एक सप्ताह पहले ही लोगों को जागरूक करने के लिए दो वाहन रवाना किये जा रहे हैं। कहा कि यह वाहन जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घूमेंगे। इनमें मौजूद टीम टीबी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेगी कि टीबी रोग को कैसे समाप्त किया जा सकता है। यह ऐसा रोग नहीं है, जिसका इलाज नहीं किया जा सकता है। इससे कैसे बचा जाए? क्या क्या सावधानियां बरती जाएं, कौन सी दवा खाई जाए, दवा कहां पर मिलेगी? इन सब से लोगों को जागरूक करने के लिए यह वाहन रवाना किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही जनपद मे जुबिलेंट के सहयोग से आईवीआरएस सिस्टम भी लागू होगा। जिसके तहत जनपद टीबी मरीजों से जानकारी ली जाएगी कि वह दवा खा रहे हैं या नहीं। यदि दवा नहीं खा रहे हैं तो एक बटन दबाना पड़ेगा। जिससे कि उनके घर पर दवा पहुंच जाएगी। कहा कि हमारा प्रयास है कि जल्द ही हमारा यह जनपद टीबी रोग से मुक्त हो सके । इस अवसर पर टीवी रोग समाप्ति प्रतिज्ञा हस्ताक्षर अभियान के तहत अधिकारियों ने जागरूकता वाहनों पर लगे बैनर पर हस्ताक्षर भी किए। वहां मौजूद राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्योनाथ सिंह प्रजापति ने जुबिलेंट के इस पुनीत कार्य के लिए प्रबंधन की प्रशंसा की।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.