विज्ञान का प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमाण-पत्र

जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड, जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन

जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड, जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन एवं अगस्त्या फाउंडेशन बैंगलुरू के संयुक्त तत्तावधान में शिक्षकों का विज्ञान प्रयोगशाला से संबंधित चार दिवसीय प्रशिक्षण ​शिविर संपन्न हुआ। जुबिलेंट इंग्रेविया लि​मिटेड के यूनिट हेड हितेंद्र केशव अवस्थी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं इंटर कालेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णुप्रताप सिंह ने उन्हें जुबिलेंट की ओर से प्रदत्त सा​इंस लैब किटें प्रदान कीं।

जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णुप्रताप सिंह

बृहस्पतिवार को गजरौला में जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन की मोहल्ला नाईपुरा में स्थित डिस्पेंसरी के परिसर में स्थित ट्रेनिंग सेंटर में कार्यक्रम के समापन पर पहुंचे जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड के यूनिट हेड हितेंद्र अवस्थी ने यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं से आह्वान किया कि अब वे अपने-अपने स्कूल-कालेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को विज्ञान के संबंध में और भी बेहतर तरीके से समझाएं और उन्हें प्रेक्टिकल कराएं। उन्होंने कहा कि आज भी कई प्रतिभाएं गांवों में छिपी हैं लेकिन माध्यम नहीं मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाती हैं। यही वजह है कि जुबिलेंट और अगस्त्या फाउंडेशन गजरौला ब्लाक के 25 स्कूल-कालेजों में साइंस लैब स्थापित करने जा रही है। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल युग है। लेनदेन भी डिजिटल हो गया है। इसलिए शिक्षा का भी डिजिटल होना आवश्यक है।

शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमाण-पत्र

जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णुप्रताप सिंह ने जुबिलेंट द्वारा अपने सीएसआर फंड से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की काफी प्रशंसा की।

यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक दीपक कुमार, यशपाल सिंह, पूजा रवि, विभूति त्रिवेदी, अनिता पाल, डॉली, स्वेता सक्सेना, अनुजा गोयल, सुधा रानी, इंदु रानी, राखी गुप्ता, सौम्या, सीमा रानी, गीता वर्मा, प्रिया कौशिक, बब्बन हुसैन, प्रतिभा, कंचन, श्वेता, अनिल कुमार यादव, करन सिंह, सुरेंद्र सिंह, मोनू कुमार, श्वेता रानी, मनेंद्र शर्मा, राहुल कुमार को जुबिलेंट के यूनिट हेड हितेंद्र अवस्थी ने प्रमाण पत्र एवं जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णुप्रताप सिंह ने साइंस लैब किटें प्रदान कीं।

इस मौके पर जुबिलेंट में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित, सीएसआर कार्यक्रम अधिकारी विकास सिंह, श्रेया वर्मा, बूंदी सिंह, नवनीत ग्रेवाल, विशाल गौरव आदि भी मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.