जुबिलेंट द्वारा स्कूल-कालेजों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जुबिलेंट द्वारा स्कूल-कालेजों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
विश्व क्षय रोग दिवस पर लोगों को जागरूक करने के क्रम में जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड द्वारा अमरोहा जनपद के तीन ब्लॉक- गजरौला, हसनपुर और गंगेश्वरी में स्कूल-कालेजों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चयनित पांच-पांच छात्र-छात्राएं 23 एवं 24 मार्च को जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें और पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा 25 मार्च को अमरोहा में पुरस्कृत किया जाएगा।

गजरौला स्थित ज्ञान भारती इंटर कालेज में भी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें पांच छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें जुबिलेंट इंग्रविया लिमिटेड में यूनिट हेड हितेंद्र अवस्थी एवं निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किए।

जुबिलेंट द्वारा स्कूल-कालेजों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जुबिलेंट के यूनिट हेड हितेंद्र अवस्थी ने कहा कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है। यदि अधिक खांसी होने पर समय रहते इसकी जांच कराई जाए तो इसे खत्म किया जा सकता है। निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने बताया कि लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने को जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन कई कार्य कर रही है।

24 मार्च को आईवीआरएस भी लांच किया जा रहा है। इससे टीबी रोगी की दिनचर्या पर निगाह रखी जाएगी कि उसने दवा खाई है अथवा नहीं।

ज्ञान भारती इंटर कालेज के प्रबंधक रोहताश शर्मा ने कहा कि गजरौला में कई औद्योगिक इकाइयां हैं लेकिन इन्हें सामाजिकता से कोई सरोकार नहीं है। जुबिलेंट ही शिक्षा, स्वास्थ्य़ एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही है।

वहीं जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन में मेडिकल हेड डाक्टर सुजिंदर फोगाट ने बताया कि टीबी रोग के प्रति जागरूकता को स्कूल कालेजों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने भी छात्र-छात्राओं को टीबी रोग के संबंध में जानकारी दी और उनके सवालों के जवाब दिए।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.