सोशल एंटरप्रेन्‍योर ऑफ द ईयर (एसईओवाई)- इंडिया अवार्ड 2023’ के लिये प्रक्रिया शुरू

जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन

जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन और वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम से संबद्ध संस्‍था श्‍वाब फाउंडेशन फॉर सोशल एंटरप्रेन्‍योरशिप द्वारा 14 वें  वार्षिक ‘सोशल एंटरप्रेन्‍योर ऑफ द ईयर (एसईओवाई) इंडिया अवार्ड 2023’ के लिये प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीते वर्ष केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जुबिलेंट की ही हकदर्शक एम्‍पावरमेंट सॉल्‍यूशंस को यह अवार्ड प्रदान किया था। 

जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड में सीएसआर हेड विवेक प्रकाश एवं ​निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खोज एवं चयन की एक गहन प्रक्रिया के बाद अंतिम विजेताओं का चयन किया जाएगा। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा समीक्षाएं, साक्षात्‍कार और स्‍थल का दौरा शामिल है। विजेता का चयन एक विशिष्‍ट निर्णायक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें सरकार, व्‍यवसाय, मीडिया और सिविल सोसाइटी के प्रतिष्ठित लीडर और पेशेवर होते हैं। इसके ​लिए आवेदन 30 अप्रेल तक स्‍वीकार किये जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि 2010 में श्‍वाब फाउंडेशन फॉर सोशल एंटरप्रेन्‍योरशिप और जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन ने सोशल एंटरप्रेन्‍योर ऑफ द ईयर (एसईओवाई) अवार्ड- इंडिया के माध्‍यम से भारत में सामाजिक नवाचार को बढ़ावा देने के लिये सहयोग किया था। इच्‍छुक अभ्‍यर्थी/ सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहीं संस्थाएं www.jubilantbhartiafoundation.com पर उपलब्‍ध आवेदन प्रपत्र प्रस्‍तुत कर सकते हैं या भरा हुआ प्रपत्र jbf.seoy@jubl.com को ईमेल कर सकते हैं। विजेता की घोषणा अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह में नई दिल्‍ली में की जाएगी।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.