जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड एवं जुबिलेंट एग्री एंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के तहत आयोजित एक माह के कार्यक्रम के समापन पर इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वालों को पुरस्कृत किया गया।
जुबिलेंट के चीफ ऑफ ऑपरेशन विजय श्रीवास्तव ने जुबिलेंटकर्मियों को लगन से कार्य करने के साथ ही सुरक्षा पर विशेष ध्यान रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सुरक्षा में चूक न रहने पाए।
अमरोहा जनपद के गजरौला में जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड के आफीसर्स क्लब में आयोजिज कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। चार मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर शुरू हुए एक माह के कार्यक्रम के समापन पर इस दौरान महिला एवं पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिता, मॉक ड्रिल, फायर ड्रिल, निबंध प्रतियोगिता, ऑन लाइन क्विज, चित्रकला प्रतियोगिता आदि में प्रतिभाग करने वालों को जुबिलेंट के चीफ ऑफ ऑपरेशन विजय श्रीवास्तव, ईवीपी सीबी भारद्वाज, जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिट़ेड के यूनिट हेड हितेंद्र अवस्थी, जुबिलेंट एग्री एंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के साइट ह़ेड देवेंद्र बंसल ने पुरस्कृत किया।
जुबिलेंट के चीफ ऑफ ऑपरेशन विजय श्रीवास्तव ने जुबिलेंट कर्मियों से आह्वान किया कि सुरक्षा के मुद्दे पर कतई लापरवाही न करें। उन्होंने कंपनी में सुरक्षा के बंदोबस्तों की सराहना भी की।
इस मौके पर अमित जोशी, अमित पांडेय, अपूर्व प्रभाकर. मोहम्मद खुर्शीद, प्रथमेश भट्ट, प्रसून अग्रवाल, अमित चौधरी, प्रतीक माहेश्वरी, जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के मेडिकल हेड डाक्टर सुजिंदर फोगाट आदि भी मौजूद रहे। जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने बताया कि नेशनल सेफ्टी काउंसिल मुंबई द्वारा चार मार्च 1972 को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने की शुरूआत की गई थी। इसी के चलते जुबिलेंट द्वारा चार मार्च से चार अप्रैल तक लगातार एक माह तक सुरक्षा के प्रति जागरूकता को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.