निकाय चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है। इस वजह से विभिन्न राजनीतिक दलों से या निर्दल चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों या उनके समर्थकों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए लगाए गए पोस्टर और बैनर हटवाए जा रहे हैं। यह कार्य पुलिस व प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर जारी है।
सुबह से देर रात तक यह कार्य किया जा रहा है। अमरोहा, हसनपुर, मंडी धनौरा, गजरौला आदि में सड़कों किनारे खंभों, दीवरों आदि पर लगे पोस्टर व बैनर उतारे जा रहे हैं।
कई लोग खुद ही अपने प्रचार के लिए लगे होर्डिंग उतारते देखे गए। जहां-जहां भी चुनाव प्रचार सामग्री लगाई गयी है, उसे हटवाने के लिए पुलिस व प्रशासन जुटा हुआ है।
अमरोहा जिले में पहले चरण में 4 मई को निकाय का चुनाव है। परिणाम की तिथि 13 मई 2023 है।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.