नगर वासियों के सपने का गजरौला बनाने का दावा -उर्वशी

urvashi chaudhary gajraula

सपा प्रत्याशी उर्वशी चौधरी और उनके पति मुकेश चौधरी ने संयुक्त बयान में कहा है कि उन्हें जनता पालिका की जिम्मेदारी जरूर देगी। वे जो वायदे कर रहे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गजरौला केवल जनपद ही नहीं बल्कि देश का महत्वपूर्ण नगर है जहां देश-विदेश के लोग कार्यरत हैं। यहां से होकर दुनिया भर की बड़ी-बड़ी हस्तियां गुजरती हैं। उर्वशी चौधरी का कहना है कि यह नगर हमेशा उपेक्षित रहा है जिसकी वजह नगर का प्रतिनिधित्व अभी तक ऐसे व्यक्ति को नहीं मिला जो नगर के कायाकल्प की क्षमता रखता हो।

उन्होंने दुख व्यक्त किया कि मोहल्लों की बदहाल सड़कें, टूटी-फूटी नालियां, चारों ओर प्रदूषण की मार, शिक्षण और स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ता हालत नगर को बदहाल और नागरिकों को बेबस बनाए हुए हैं।

उर्वशी ने कहा कि इसके लिए बड़े बदलाव और सुनियोजित नीति बनाकर काम करने की जरुरत है। कम शिक्षित और सीमित क्षेत्र में सिमटे नेता ऐसा नहीं कर पाते। वे केवल राजनीतिक दायरे और कुर्सी के लिए लड़ने में समय और शक्ति बरबाद करते हैं या लोगों में साम्प्रदायिक और जातीय भावनायें भड़काने का काम करते हैं। ऐसे लोगों को कोई सामाजिक दायित्व सौंपना हमारे समाज, देश और विकास में सबसे बड़ी बाधा है।

उर्वशी चौधरी ने दावा किया यदि उन्हें गजरौला के लोग इस बार विजयी बनायें तो वे गजरौला के विकास को गति प्रदान कर एक मॉडल नगर के रुप में स्थापित करेंगी। उन्होंने कहा कि वे कभी भी थोथे वादे और नारों पर भरोसा नहीं करतीं बल्कि काम करने में भरोसा करती हैं। गजरौला को बेहतर जन सुविधाओं का शहर बनाने के लिए वे नगर की जनता का सहयोग चाहती हैं।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.