अमरोहा के जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को अब गांवों में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इसके लिए जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन द्वारा गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्रों का जीर्णोद्धार कराया गया है। इससे अब गांव वालों शहर आने से छुटकारा मिल जाएगा।
मंगलवार को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने अमरोहा जनपद के गजरौला में स्थित जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड एवं जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन द्वारा अपग्रेड कराए गए पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का लोकार्पण किया। गजरौला ब्लाक के गांव ढकिया भूड़ में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने सुल्तानठेर, मोहम्मदाबाद, ढकिया भूड़, पपसरा खादर एवं खादगूजर में आयुष्मान योजना के तहत बनाए गए सेंटरों का लोकार्पण किया।
डीएम ने इसके लिए जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन की प्रशंसा भी की। कहा कि सामाजिक कार्यों में जुबिलेंट का काफी योगदान रहता है। हाल ही में टीबी रोग को खत्म करने के लिए जुबिलेंट ने आईवीआरएस पोर्टल भी शुरू किया है। इसके बाद अब गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्रों का जीर्णोद्धार कराकर सराहनीय कार्य किया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.राजीव सिंघल ने कहा कि सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर चिकित्सक के साथ ही स्टाफ की भी तैनाती रहेगी। इतना ही नहीं यहां रक्त की जांचें भी हो सकेंगीं।
जुबिलेंट में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित एवं जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन में मेडिकल हेड डा.सुजिंदर फोगाट ने बताया कि अभी और भी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाने हैं। फिलहाल प्रथम चरण में पांच सेंटरों का लोकार्पण कराया गया है।
इस मौके पर प्रभारी सीडीओ अमरेंद्र कुमार, मंडी धनौरा के एसडीएम राजीव राज, गजरौला सीएचसी अधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह, बीपीएम मनोज सैनी, जुबिलेंट सीएसआर से विकास कुमार, सुमित गर्ग, नवनीत सिंह, प्रशांत आदि भी मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.