जुबिलेंट भरतिया ग्रुप के संस्थापक, चेयरमैन श्याम एस. भरतिया एवं संस्थापक को-चेयरमैन हरि एस. भरतिया को यूएस इंडिया बिज़नेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) द्वारा प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है। इसकी जानकारी होते ही जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड एवं जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन में जश्न का माहौल है।
बृहस्पतिवार को अमरोहा जनपद के गजरौला में स्थित जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। सुनील दीक्षित ने बताया कि दोनों संस्थापक श्याम एस. भरतिया एवं हरि एस. भरतिया को मंगलवार 13 जून को वॉशिंगटन डीसी, यूएसए में यूएस इंडिया बिज़नेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) द्वारा आयोजित सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार ऐसे प्रेरणादायी ग्लोबल लीडर्स को सलाम करता है जो न सिर्फ अपने क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करनेवाले व्यक्ति हैं, बल्कि वे इसके साथ भारत-अमेरिका सहयोग की क्षमता का प्रतीक भी है।
बता दें कि जुबिलेंट भरतिया ग्रुप के संस्थापकों को विभिन्न व्यापारों के माध्यम से पिछले तीन दशकों से भी ज़्यादा समय में यूएस-भारत भागीदारी को सशक्त करने की दिशा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। यह असाधारण यात्रा उनके उद्यमशीलता की भावना, उनकी अनुकूलनशीलता और भारत में परिवार के स्वामित्व वाले बिज़नेस की क्षमताओं को प्रदर्शित करती है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.