शैमफॉर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा भूमिका चौधरी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अमरोहा जिले का नाम रौशन किया है। यह प्रतियोगिता बुलंदशहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 13-16 अगस्त तक आयोजित की गई थी। भूमिका ने सब-जूनियर वर्ग में 49-52 किलोग्राम वजन में कांस्य प्राप्त किया है। भूमिका का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। छात्रा के कोच निर्भय विश्नोई ने कहा कि भूमिका ने जबरदस्त खेल दिखाया और विजय हासिल की। अब वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुट गई है। स्कूल प्रबंधन की ओर से भूमिका और उनके कोच निर्भय को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक चौ. उम्मेद सिंह, उप-प्रधानाचार्य हवा सिंह, डायरेक्टर डॉ. रंजना सूरी, पीटीआई अमरजीत सिंह, सचिन देवल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.