अमरोहा जिले में डेंगू तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। जिले में 4 लोग डेंगू संक्रमित हो चुके हैं। आएदिन अस्पतालों में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। अमरोहा ब्लॉक के नाजरपुर कलां गांव में एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें 94 मरीजों की जांच की गयी तो उनमें से 90 लोगों को बुखार था जिनमें 8 मरीज डेंगू आशंकित भी मिले। इस गांव में बुखार और डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। इसी वजह से स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए कैंप लगाया था।
सीएमओ डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है। बुखार, मलेरिया तथा डेंगू आदि के पीड़ितों की जांच जारी है। उनके इलाज के लिए भी विभाग प्रबंध कर रहा है।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.