खादर में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। इससे वहां के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को दिन और रात में फिक्र रहती है कि कहीं पानी बढ़ न जाए। पिछले दिनों जब बिजनौर बैराज से पानी छोड़ा गया तो स्थिति खतरनाक हो गयी थी।
खादर क्षेत्र में बाढ़ से हर बार हालात खराब ही होते हैं। हालांकि रविवार को गंगा का जलस्तर पांच सेंटीमीटर कम हुआ था। मगर ढाकोवाली, शीशोवाली, दारानगर, जाटोवाली आदि दर्जन भर से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी बना हुआ है। काफी लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर चुके हैं।
प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उसके बाद भी ऐसे लोगों की संख्या काफी है जिन्हें अभी मदद का इंतजार है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.